Click here for Myspace Layouts

फ़ॉलोअर

गुरुवार, 31 मार्च 2011

आज का सद़विचार '' निष्‍फल नहीं ''

आशा अमर है, उसकी आराधना
कभी निष्‍फल नही होती ...... !!

- महात्‍मा गांधी

मंगलवार, 29 मार्च 2011

आज का सद़विचार '' अच्‍छे कार्यों को ''

अच्‍छे कार्यों को सोचते ही न रहिए,
उन्‍हें सारे दिन कीजिए ताकि जीवन
एक भव्‍य मधुर गीत बन जाए .....।।


- चार्ल्‍स किंग्‍सले

शुक्रवार, 25 मार्च 2011

आज का सद़विचार '' क्रोध में भी ''

वह आदमी वास्‍तव में बुद्धिमान है
जो क्रोध में भी गलत बात मुंह से
नहीं निकालता .............।।


- शेख सादी

मंगलवार, 22 मार्च 2011

आज का सद़विचार '' उन्‍नतिशील ''

प्रसिद्ध होने का यह एक दण्‍ड है
कि मनुष्‍य को निरंतर उन्‍नतिशील
बने रहना पड़ता है .....।।


- अज्ञात

शुक्रवार, 18 मार्च 2011

आज का सद़विचार '' श्रद्धा का अर्थ ''

श्रद्धा का अर्थ अंधविश्‍वास नहीं है। किसी ग्रंथ में
कुछ लिखा हुआ या किसी व्‍यक्ति का कुछ कहा हुआ
अपने अनुभव बिना सच मानना श्रद्धा नहीं है ....।


- स्‍वामी विवेकानन्‍द

बुधवार, 16 मार्च 2011

आज का सद़विचार ''ज्ञान की ज्‍योति''

ज्ञान की बातें सुनकर जो उन पर
अमल करता है, उसी के हृदय में
ज्ञान की ज्‍योति प्रकट होती है ... ।।

- अबू उसमान

सोमवार, 14 मार्च 2011

आज का सद़विचार '' अकेलापन ''

अकेलापन कई बार अपने आप से
सार्थक बातें करता है, वैसी सार्थकता
भीड़ में या भीड़ के चिंतन में नहीं मिलती ।


- महात्‍मा गांधी

शुक्रवार, 11 मार्च 2011

आज का सद़विचार '' अंसभव और संभव ''

असंभव और संभव के बीच में अंतर
व्‍यक्ति के दृढ़ निश्‍चय पर निर्भर करता है ।।


- टॉर्मी लासोर्डा

गुरुवार, 10 मार्च 2011

आज का सद़विचार '' लालची नहीं ''

जब तक आप न चाहें तब तक आपको,
कोई भी ईर्ष्‍यालु, क्रोधी प्रतिशोधी या
लालची नहीं बना सकता ...........।।


- नेपोलियन हिल

सोमवार, 7 मार्च 2011

आज का सद़विचार '' सच्‍चा पड़ोसी ''

सच्‍चा पड़ोसी वह नहीं जो तुम्‍हारे साथ,
उसी मकान में रहता है, बल्‍ि‍क वह है जो
तुम्‍हारे साथ उसी विचार स्‍तर पर रहता है ।

- स्‍वामी रामतीर्थ

गुरुवार, 3 मार्च 2011

आज का सद़विचार '' सहानुभूति के शब्‍द ''

धन तो वापस किया जा सकता है
परन्‍तु सहानुभूति के शब्‍द वे ऋण हैं
जिसे चुकाना मनुष्‍य की शक्ति के बाहर है ।


- सुदर्शन