जिस काम की तुम कल्पना करते हो,
उसमें जुट जाओ, साहस में प्रतिभा,
शक्ति और जादू है, साहस से काम
शुरू करो पूरा अवश्य होगा ...।
- अज्ञात
शनिवार, 29 जनवरी 2011
शुक्रवार, 28 जनवरी 2011
आज का सद़विचार '' धन एवं संयम ''
धन उत्तम कर्मों से उत्पन्न होता है,
साहस, योग्यता व दृढ़ निश्चय से
बढ़ता है, चतुराई से फलता फूलता
है और संयम से सुरक्षित होता है ।
- विदुर
साहस, योग्यता व दृढ़ निश्चय से
बढ़ता है, चतुराई से फलता फूलता
है और संयम से सुरक्षित होता है ।
- विदुर
गुरुवार, 27 जनवरी 2011
आज का सद़विचार '' सत्याग्रही ''
पराजय से सत्याग्रही को निराशा नहीं होती,
बल्कि कार्यक्षमता और लगन बढ़ती है ...।
- महात्मा गांधी
बल्कि कार्यक्षमता और लगन बढ़ती है ...।
- महात्मा गांधी
सोमवार, 24 जनवरी 2011
आज का सद़विचार '' व्यंग्य ''
दूसरों पर किये गये व्यंग्य पर हम,
हंसते हैं पर अपने ऊपर किये गये
व्यंग्य पर रोना तक भूल जाते हैं ।
- रामचन्द्र शुक्ल
हंसते हैं पर अपने ऊपर किये गये
व्यंग्य पर रोना तक भूल जाते हैं ।
- रामचन्द्र शुक्ल
शनिवार, 22 जनवरी 2011
आज का सद़विचार '' आलसी की इच्छा ''
आलसी की कोई भी अच्छी इच्छा,
कभी पूर्ण नहीं हुई ....।
- सर्वेन्टीज
कभी पूर्ण नहीं हुई ....।
- सर्वेन्टीज
बुधवार, 19 जनवरी 2011
आज का सद़विचार '' विश्वास ''
आप ईश्वर में तब तक विश्वास नहीं,
कर पाएंगे जब तक आप अपने आप
में विश्वास नहीं करते ।
- स्वामी विवेकानन्द
कर पाएंगे जब तक आप अपने आप
में विश्वास नहीं करते ।
- स्वामी विवेकानन्द
मंगलवार, 18 जनवरी 2011
आज का सद़विचार '' सबक ''
सफलता की खुशियां मनाना ठीक है, लेकिन
असफलताओं से सबक सीखना अधिक
महत्वपूर्ण है ....।
- बिल गेट्स
असफलताओं से सबक सीखना अधिक
महत्वपूर्ण है ....।
- बिल गेट्स
सोमवार, 17 जनवरी 2011
आज का सद़विचार '' विचार ''
हमारे व्यक्तित्व की उत्पत्ति हमारे विचारों में है,
इसलिए ध्यान रखें कि आप क्या विचारते हैं,
शब्द गौण हैं, विचार मुख्य हैं और उनका,
असर दूर तक होता है ..........।
- स्वामी विवेकानन्द
इसलिए ध्यान रखें कि आप क्या विचारते हैं,
शब्द गौण हैं, विचार मुख्य हैं और उनका,
असर दूर तक होता है ..........।
- स्वामी विवेकानन्द
शनिवार, 15 जनवरी 2011
आज का सद़विचार '' खुशी ''
प्रेम एक ऐसी स्थिति है जिसमें आपकी
स्वयं की खुशी के लिये दूसरे व्यक्ति की
खुशी अनिवार्य होती है ........।
- राबर्ट हेन्लेन
स्वयं की खुशी के लिये दूसरे व्यक्ति की
खुशी अनिवार्य होती है ........।
- राबर्ट हेन्लेन
शुक्रवार, 14 जनवरी 2011
आज का सद़विचार '' प्रकृति ''
प्रकृति अपरिमित ज्ञान का
भंडार है, परन्तु उससे लाभ
उठाने के लिये अनुभव
आवश्यक है .... ।
हरिऔध
भंडार है, परन्तु उससे लाभ
उठाने के लिये अनुभव
आवश्यक है .... ।
हरिऔध
गुरुवार, 13 जनवरी 2011
आज का सद़विचार '' ताश के पत्ते ''
जीवन ताश के खेल के समान है, आप
को जो पत्ते मिलते हैं वह नियति है,
आप कैसे खेलते हैं वह आपकी
स्वेच्छा है .......।
- पं. जवाहर लाल नेहरू
को जो पत्ते मिलते हैं वह नियति है,
आप कैसे खेलते हैं वह आपकी
स्वेच्छा है .......।
- पं. जवाहर लाल नेहरू
बुधवार, 12 जनवरी 2011
आज का सद़विचार '' जीत ''
आज विवेकानन्द जयन्ती के अवसर उनका प्रेरक विचार
जिसने अकेले रहकर
अकेलेपन को जीता
उसने सब कुछ जीता ।
- विवेकानन्द
जिसने अकेले रहकर
अकेलेपन को जीता
उसने सब कुछ जीता ।
- विवेकानन्द
सोमवार, 10 जनवरी 2011
आज का सद़विचार '' आत्मविश्वास ''
जिस मनुष्य में आत्मविश्वास नहीं है,
वह शक्तिमान होकर भी कायर है
और पंडित होकर भी मूर्ख है ...।
- रामप्रताप
बुधवार, 5 जनवरी 2011
आज का सद़विचार '' फल ''
वही काम करना ठीक है, जिसे
करने के बाद पछताना न पड़े
और जिसके फल को प्रसन्न
मन से भोग सकें ...।
- गौतम बुद्ध
करने के बाद पछताना न पड़े
और जिसके फल को प्रसन्न
मन से भोग सकें ...।
- गौतम बुद्ध
मंगलवार, 4 जनवरी 2011
आज का सद़विचार '' सत्य की जिज्ञासा ''
जब तक व्यक्ति असत्य को ही
सत्य समझता रहता है, तब
तक उसके मन में सत्य को
जानने की जिज्ञासा उत्पन्न
नहीं होती है ।
- पं. श्रीराम शर्मा
सत्य समझता रहता है, तब
तक उसके मन में सत्य को
जानने की जिज्ञासा उत्पन्न
नहीं होती है ।
- पं. श्रीराम शर्मा
शनिवार, 1 जनवरी 2011
आज का सद़विचार '' विश्वास ''
'' जब भगवान आपकी समस्याएं हल करते हैं,
तब आपको उन पर विश्वास रहता है और जब,
भगवान आपकी समस्याएं हल नहीं करते तब,
उन्हें आप पर विश्वास रहता है । ''
- अज्ञात
'' आप सभी के लिये नया वर्ष मंगलमय हो ''
तब आपको उन पर विश्वास रहता है और जब,
भगवान आपकी समस्याएं हल नहीं करते तब,
उन्हें आप पर विश्वास रहता है । ''
- अज्ञात
'' आप सभी के लिये नया वर्ष मंगलमय हो ''
सदस्यता लें
संदेश (Atom)