Click here for Myspace Layouts

फ़ॉलोअर

गुरुवार, 28 अक्तूबर 2010

आज का सद़विचार ''संगीत का स्‍पंदन ''

जिस व्‍यक्ति के हृदय में संगीत का स्‍पंदन
नहीं है वह व्‍यक्ति कर्म और चिंतन द्वारा
कभी महान नहीं बन सकता


- सुभाष चन्‍द्र बोस

सोमवार, 25 अक्तूबर 2010

आज का सद़विचार '' सच्‍चा त्‍याग ''

जिस त्‍याग से अभिमान उत्‍पन्‍न होता है,
वह त्‍याग नहीं, त्‍याग से शांति मिलनी
चाहिए, अंतत: अभिमान का त्‍याग ही
सच्‍चा त्‍याग है ।


- विनोबा भावे

मंगलवार, 19 अक्तूबर 2010

आज का सद़विचार '' बच्‍चे ''

बच्‍चे कोरे कपड़े की तरह होते हैं,
जैसा चाहो वैसा रंग लो उन्‍हें निश्चित
रंग में केवल डुबो देना पर्याप्‍त है ।


- सत्‍यसाईं बाबा

गुरुवार, 14 अक्तूबर 2010

आज का सद़विचार '' धैर्यवान ''

धैर्यवान मनुष्‍य आत्‍मविश्‍वास की नौका
पर सवार होकर आपत्ति की नदियों को
सफलतापूर्वक पार कर सकते हैं ।


- भर्तृहरि

मंगलवार, 12 अक्तूबर 2010

आज का सद़विचार '' विजय ''''

विजय गर्व और प्रतिष्‍ठा कि साथ आती है पर
यदि उसकी रक्षा पौरूष के साथ न की जाय तो
अपमान का जहर पिला कर चली जाती है ।


- मुक्‍ता

सोमवार, 11 अक्तूबर 2010

आज का सद़विचार '' जीवन ''

खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है,
जीवन नाम है, आगे बढ़ते रहने की
लगन का ।

- मुंशी प्रेमचंद

शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2010

आज का सद़विचार '' अच्‍छे गुण ''

धन से अच्‍छे गुण नहीं मिलते,
धन अच्‍छे गुणों से मिलता है ।

- सुकरात

गुरुवार, 7 अक्तूबर 2010

आज का सद़विचार '' प्रत्‍येक कार्य ''

प्रत्‍येक कार्य अपने समय से होता है,
उसमें उतावली ठीक नहीं, जैसे पेड़ में
कितना ही पानी डाला जाये पर फल
वह अपने समय से ही देता है ।


- वृंद

बुधवार, 6 अक्तूबर 2010

आज का सद़विचार '' अध्‍ययन ''

आज अध्‍ययन करना सब जानते हैं,
पर क्‍या अध्‍ययन करना चाहिए यह
कोई नहीं जानता ।


- जार्ज बर्नाड शॉ

सोमवार, 4 अक्तूबर 2010

आज का सद़विचार '' उत्‍तमता ''

उत्‍तमता गुणों से आती है, ऊंचे आसन पर
बैठ जाने से नहीं, महल के शिखर पर बैठने
से कौआ गरूड़ नहीं हो जाता ।


- चाणक्‍य नीति

शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2010

आज का सद़विचार '' ईश्‍वर एक है ''

जाति, धर्म अलग-अलग हो सकते हैं,
और इबादत करने के तरीके भी भिन्‍न
हो सकते हैं, लेकिन ईश्‍वर एक है ।

- अज्ञात