Click here for Myspace Layouts

फ़ॉलोअर

मंगलवार, 29 दिसंबर 2009

आज का सद़विचार 'धैर्य व दृढ़ता'

प्‍यार कभी निष्‍फल नहीं होता, चरित्र
कभी नहीं हारता और धैर्य व दृढ़ता से
सपने अवश्‍य सच हो जाते हैं ।

- पीट मेराविच

मंगलवार, 22 दिसंबर 2009

आज का सद़विचार 'सर्वश्रेष्‍ठ दिन'

हर दिन मेरा सर्वश्रेष्‍ठ दिन है,
यह मेरी जिन्‍दगी है, मेरे पास
यह क्षण दुबारा नहीं होगा ।

- बर्नी सीगल

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2009

आज का सद़विचार 'जिन्‍दगी'

जिन्‍दगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके
लिये कामना करते हैं, यह तो वैसी बन
जाती है, जैसा आप इसे बनाते हैं ।

- एंथनी रयान

गुरुवार, 17 दिसंबर 2009

आज का सद़विचार 'संयमित'

जो स्‍वयं संयमित व नियंत्रित है उसे,
व्‍यर्थ में और अधिक नियंत्रित नहीं
करना चाहिये, जो अभी अनियंत्रित है,
उसी को निय‍ंत्रित किया जाना चाहिए ।

- अथर्ववेद

सोमवार, 14 दिसंबर 2009

आज का सद़विचार 'ज्ञान'

यदि कोई अपने धन को ज्ञान अर्जित
करने में खर्च करता है तो उससे उस
ज्ञान को कोई नहीं छीन सकता,
ज्ञान के लिये किये गये निवेश में
हमेशा अच्‍छा प्रतिफल प्राप्‍त होता है ।

- बेंजामिन फ्रें‍कलिन

गुरुवार, 10 दिसंबर 2009

आज का सद़विचार 'प्रयत्‍न देवता'

प्रयत्‍न देवता की तरह है जबकि
भाग्‍य दैत्‍य की भांति, ऐसे में
प्रयत्‍न देवता की उपासना करना
ही श्रेष्‍ठ काम है ।

- समर्थ गुरू रामदास

मंगलवार, 8 दिसंबर 2009

आज का सद़विचार 'सुन्‍दरता'

कुछ लोग चाहे जितने बूढ़े हो जाएं उनकी,
सुन्‍दरता नहीं मिटती, यह बस उनके
चेहरों से उतरकर उनके दिलों में
आ बसती है ।

- मार्टिन बक्‍सबाम

सोमवार, 7 दिसंबर 2009

आज का सद़विचार 'ध्‍यान केन्द्रित'

आप जिस कार्य को कर रहे हैं, उस पर पूरे,
मनोयोग से ध्‍यान केन्द्रित करें। सूर्य की
किरणों से उस समय तक अग्नि प्रज्‍वलित
नहीं होती जब तक उन्‍हें केन्द्रित नहीं किया
जाता ।

- अलेक्‍जेंडर ग्राहम बेल

गुरुवार, 3 दिसंबर 2009

आज का सद़विचार 'जीवन'

जीवन वैसे ही बहुत छोटा है, लेकिन हम
समय की अंधाधुंध बर्बादी करके इसे और भी
छोटा कर देते हैं ।

- विक्‍टर ह्यूगो