Click here for Myspace Layouts

फ़ॉलोअर

मंगलवार, 30 जून 2009

आज का सद़विचार 'विचार'

ईर्ष्‍या या घृणा के के विचार मन में प्रवेश
होते ही खुशी गायब हो जाती है, प्रेम व
शुभ-भावना युक्‍त विचारों से उदासी
दूर हो जाती है ।

- अज्ञात

सोमवार, 29 जून 2009

आज का सद़विचार 'आगे देखो'

पीछे मत देखो आगे देखो, अनंत उर्जा,
अनंत उत्‍साह, अनंत साहस और
अनंत धैर्य तभी महान कार्य,
किये जा सकते हैं ।

- विवेकानन्‍द


शनिवार, 27 जून 2009

आज का सद़विचार 'लक्ष्‍य'

अपने सामने एक ही साध्‍य रखना चाहिए,
जब तक वह सिद्ध न हो तब तक उसी की,
धुन में मगन रहो, तभी सफलता मिलती है ।

- स्‍वामी विवेकानन्‍द

शुक्रवार, 26 जून 2009

आज का सद़विचार 'कर्म'

केवल कर्महीन ही ऐसे होते हैं, जो
सदा भाग्‍य को कोसते हैं और जिनके,
पास शिकायतों का अंबार होता है ।

- जवाहर लाल नेहरू

गुरुवार, 25 जून 2009

आज का सद़विचार 'संभालना इन्‍हें'

कांच का कटोरा, नेत्रों का जन, मोती और मन यह,
एक बार टूटने पर पहले जैसी स्थिति नहीं होती,
अत: पहले से ही सावधानी बरतनी चाहिए ।

- लोकोक्ति

बुधवार, 24 जून 2009

आज का सद़विचार 'जीवन'

जिसके जीने से बहुत से लोग जीवित रहें,
वहीं इस संसार में वास्‍तव में जीता है ।

- विष्‍णु शर्मा

सोमवार, 22 जून 2009

आज का सद़विचार

जिस प्रकार काठ अपने ही भीतर से प्रकट
हुई अग्नि से भस्‍म होकर खत्‍म हो जाता है,
उसी प्रकार मनुष्‍य अपने ही भीतर रहने वाली
तृष्‍णा से नष्‍ट हो जाता है ।

- बाणभट्ट

शनिवार, 20 जून 2009

आज का सद़विचार

जिन्‍दगी हमारे साथ खेल खेलती है, जो इसे
खेल नहीं मानते, वे ही एक दूसरे की
शिकायत व आलोचना करते हैं ।

- जैनेंद्र कुमार

मंगलवार, 2 जून 2009

आज का सद़विचार

जितनी हम दूसरों की भलाई करते हैं,
उतना ही हमारा ह़दय शुद्ध होता है
और उसमें ईश्‍वर निवास करता है ।

- विवेकानन्‍द