होंसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर धूप निकली है तो बारिश भी यही पर होगी
भूखे रहकर भी मर्यादा पाली जा सकती है .
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
वह ढोंग नहिं है। इसका अर्थ तो यह हुआ कि अभावग्रस्त को मर्यादा त्याग देनी चाहिए।जबकि अधिक मामलों में मर्यादा और इज्जत का पालन इसी वर्ग द्वारा किया जाता है।
यह सद़विचार आपको कैसा लगा अपने विचारों से जरूर अवगत करायें आभार के साथ 'सदा'
होंसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर
जवाब देंहटाएंधूप निकली है तो बारिश भी यही पर होगी
भूखे रहकर भी मर्यादा पाली जा सकती है .
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंवह ढोंग नहिं है। इसका अर्थ तो यह हुआ कि अभावग्रस्त को मर्यादा त्याग देनी चाहिए।
जवाब देंहटाएंजबकि अधिक मामलों में मर्यादा और इज्जत का पालन इसी वर्ग द्वारा किया जाता है।